‘पहलगाम’ की आतंकी घटना के परिदृश्य को यदि देखा जाए तो इसमें 'अमेरिका' की भूमिका संदेहात्मक प्रतीत होती है.
‘पहलगाम’ में आतंकी हमला तब होता है, जब भारत के प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’, ‘रूस’ के ‘स्वतंत्रता समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए जाने वाले होते हैं.
इस दौरान इस बात की पूरी संभावना थी, कि ‘भारत’ और ‘रूस’ के शीर्ष नेता, ‘नाटो’ प्रायोजित युद्ध की बात करें और एक दूसरे की मदद के लिए किसी ठोस निर्णय पर पहुँचें. बस उनकी इसी वार्ता और ‘भारत – रूस’ गठजोड़ को रोकने अथवा बाधित करने के लिए ‘पहलगाम’ में आतंकी हमला कराया गया.
इस आतंकी घटना के बाद स्वाभाविक रूप से ‘नरेंद्र मोदी’ का ‘रूस’ दौरा रद्द हो जाता है. और फिर ‘भारत – पाकिस्तान’ में ‘लिमिटेड युद्ध’ होता है, और इस युद्ध में हमेशा की तरह पाकिस्तान तो मुंह की खाता ही है, परन्तु उसके साथ ही अमेरिका और चीन के हथियारों की भी विश्व स्तर पर किरकिरी हो जाती है.
इसके तुरन्त बाद ‘डोनाल्ड ट्रम्प’, पाकिस्तान में आतंकियों की फैक्ट्री के मालिक, जो वहां का सेना प्रमुख है, उसे ‘अमेरिका’ में दावत पर बुलाते हैं और उसे सम्मान देते हैं. शायद वे पहलगाम में आतंकवादी हमले के बदले उसे इनाम देने का प्रयास करते हैं. ‘डोनाल्ड ट्रंप’ पाकिस्तान को कई प्रकार के फंड भी उपलब्ध कराते हैं, जिससे वह अपनी आतंक की फैक्ट्री का और विस्तार कर सके.
इन सब घटनाओं को देखकर लगता है कि ‘पहलगाम’ हमला, अमेरिका की कुटिल साजिश हो सकती है; जिसका उद्देश्य था ‘प्रधानमंत्री मोदी’ को ‘रूस’ जाने से रोकना और ‘भारत – पाकिस्तान’ में युद्ध कराकर, भारत को आर्थिक रूप से कमजोर करना.
वर्तमान में ‘भारत’ अपने सदाबहार मित्र ‘रूस’ से बड़ी मात्रा में तेल का आयात कर रहा है, जिससे ‘रूस’ को आवश्यकतानुसार धन प्राप्त हो रहा है; जिसका उपयोग वह ‘नाटो’ प्रायोजित युद्ध में कर रहा है. यही बात ‘अमेरिका’ और उसके ‘नाटो’ के चेलों को खटक रही है.
उनका यह उद्देश्य था कि किसी प्रकार से ‘भारत’ यदि ‘रूस’ से उसका तेल खरीदना बंद कर दे, तो ‘रूस’ की आर्थिक स्थिति कमजोर ही जायेगी, जिससे उसे नुकसान पहुंचाना सरल हो जाएगा.
शायद इसीलिए “ऑपरेशन सिन्दूर” के अस्थाई विराम के बाद ‘प्रधानमंत्री मोदी’ ने कहा था कि भारत को विकसित देश बनने से कोई रोक नहीं सकता. क्योंकि उन्हें शायद ‘अमेरिका’ और उसके ‘गुर्गों’ की इस साजिश और कारस्तानी का पता चल चुका था; कि ये सब मिलकर ‘रूस’ और ‘भारत’ को लक्ष्य बना कर, दोनों देशों की आर्थिक और सैन्य ताकत को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.
#trumpandpputin #trumpandrussia #trumpandVolodymyrZelenskyy #Zelenskyyandwar #russiaukrainwar #usaindiaandrussiarelations #usarussiarelations #indiaandrussia #russianoil #russianminerals #trumpandrussia #Zelenskyyandnato #natoandusa #trumpagainstnato #HowTrumpChangedHisToneonPutin #putintrumprelations #pahalgamandusarole #pahalgamandrussia #zeenews #aajtak #narendramodiandputin #modiandmeloni #modiandpahalgam #pakistanandpahalgam #operationsindoor #amerikanpeople #trumpisplayinggame modiandtrump #indiaandusarelations #russiacanada #usacanada #latestnews #terrorattack #dainikjagran #amarujala #hindustan #thefinacialexpress #newyorktimes #nationalherald #washingtonpostontrump #thetimesofindianews #thetimesofindia #news #ElonMusk ##ElonMuskandtrump #trumpandElonMuskrelations
Comments
Post a Comment