................. यदि भारत के कानून व उनपर आधारित नियम सरल, स्पष्ट, भ्रम रहित होंगे और न्यायिक प्रणाली दुरुस्त व जवाबदेह होगी, तो किसी भी कुशल नेता के नेतृत्व में भारत कम समय में ही एक ऐसा स्थान बन जायेगा जो काफी समृद्ध, सुखी और सुरक्षित होगा. सरल व सुगम व्यवस्थाएं यहाँ के साधारण नागरिकों में भी अपने देश के प्रति उनके दायित्वों का अहसास करायेंगी, जिससे वे स्वतः ही अपने देश की उन्नति में अपना योगदान देने को प्रेरित होंगे ...... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कई क्षेत्रों में बड़ी – बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, देश के समग्र विकास के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रहे हैं. उनके ऐसे सकारात्मक प्रयास उन्हें एक महान नेता की पहचान दिलाते हैं. उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत के लोग पिछले 10 वर्षों में बड़े बदलावों का अनुभव कर रहे हैं और देश के बेहतर भविष्य को लेकर आशान्वित भी हैं. देश को वर्ष 2047 तक विक...